Sunday, January 6, 2019

ताहिर फ़राज़ की सबसे मशहूर ग़ज़ल-जो शजर बे-लिबास रहते हैं

जो शजर बे-लिबास रहते हैं
उन के साए उदास रहते हैं
चंद लम्हात की ख़ुशी के लिए
लोग बरसों उदास रहते हैं
इत्तिफ़ाक़न जो हँस लिए थे कभी
इंतिक़ामन उदास रहते हैं
मेरी पलकें हैं और अश्क तिरे
पेड़ दरिया के पास रहते हैं
उन के बारे में सोचिए 'ताहिर'
जो मुसलसल उदास रहते हैं

No comments:

Post a Comment

ग़ज़ल-रहमान फ़ारिस, नज़र उठाएँ तो क्या क्या फ़साना बनता है

नज़र उठाएँ तो क्या क्या फ़साना बनता है सौ पेश-ए-यार निगाहें झुकाना बनता है वो लाख बे-ख़बर-ओ-बे-वफ़ा सही लेकिन त...